REET Certificate 2022 Download | प्रमाण-पत्र प्राप्ति हेतु आवेदन-पत्र

2.5/5 - (8 votes)
REET Certificate 2022 Download
2022 REET Certificate Download

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) -2022

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 33 जिलों में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र भेज दिए हैं। जिनका वितरण उनके जिला मुख्यालयों पर शुरू कर दिया गया है।

अभ्यर्थी 7 दिसंबर से अपना Reet Certificate 2022 अपने जिला मुख्यालय पर आवेदन पत्र पर दिए गए केंद्र पर जाकर अपना REET Certificate प्राप्त कर सकते हैं |

राजस्थान में इस बार लगभग 15 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। जिनमे से 8 लाख से अधिक विद्यार्थी रीट की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए पात्र घोषित किए गए हैं। इसमें द्वितीय लेवल में 11 लाख 55 हजार 904 में से 6 लाख 3 हजार 228 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि प्रथम लेवल में 3 लाख 20 हजार 14 में से 2 लाख 3 हजार 609 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। REET Certificate 2022 के वितरण का कार्य 7 दिसंबर 2022 से शुरू हो गया है

REET 2022 रीट आवेदन पत्र जारी हो चुके हैं

रीट के आवेदन पत्र जारी हो चुके हैं | REET-2022 के प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र में दिए गए केंद्र पर जाकर अपना REET CERTIFICATE 2022 प्राप्त कर सकते हैं |

REET Certificate 2022 Notification

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के प्रमाण पत्र सभी जिलों में भेज दिए गए हैं | अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त करके अपने जिला केंद्र पर जाकर अपना रीट सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है |

REET Certificate 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज

रीट सर्टिफिकेट 2022 लेने जाते समय कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी। जिसके लिए उमीदवारो को पहले से ही सूचित किया जाता है की

  1. जो अभ्यर्थी रीट परीक्षा में पास हुए हैं वह ही अपना रीट सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
  2. REET Certificate 2022 अभ्यर्थियों को रीट आवेदन फॉर्म में दिए गए एड्रेस पर ही दिया जायेगा।
  3. REET Certificate 2022 लेने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म और एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
  • आवेदन फॉर्म
  • एक फोटो युक्त पहचान पत्र
  • 2-फोटो

REET Certificate (प्रमाण पत्र) केंद्र कैसे पता करें

नीचे दी गयी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करें आवेदन पत्र में रीट प्रमाण पत्र केंद्र दिया गया है 

REET 2022 certificate
REET Certificate 2022

How to download Reet Certificate 2022 ?

  • रीट प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है जिसका अनुसरण करके अभ्यर्थी अपना REET Certificate 2022 प्राप्त कर सकता है ।
  • रीट प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके लिए अभ्यर्थी को लिंक निचे सारणी में उपलब्ध करवाई गई है ।
  • रीट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के पश्चात है। “REET Certificate Distribution Center” (रीट सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर ) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद पूछी गई जानकारी भरनी है और आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। जानकारी के रूप में उमीदवार से Reet Exam के Roll Number और  Date Of Birth मांगी जाएगी 

REET CERTIFICATE 2022 Rule (नियम ):-

  1. इस आवेदन पत्र को काउंटर पर जमा करवाना होगा। कार्मिक इसमें से पावती रसीद अभ्यर्थी को देंगे।
  2. इसके बाद ही रीट प्रमाण वितरण किया जायेगा।
  3. अभ्यर्थी को वैध पहचान पत्र लेकर सेंटर पर जाना होगा।
  4. रीट सर्टिफिकेट के लिए अभ्यर्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा। यदि अभ्यर्थी खुद नहीं आता है, तो उस स्थिति में असमर्थता का कारण बताना होगा।
  5. असमर्थता होने की स्थिति में अधिकृत व्यक्ति को ही दिया जाएगा।
  6. अभ्यर्थी को वैध पहचान पत्र लेकर सेंटर पर जाना होगा।
  7. आवेदन पत्र बोर्ड कार्यालय को डीईओ ऑफिस से भेजा जाएगा। जो ईमेल के माध्यम से भेजे जाएगे ।

REET 2022 Certificate Links

REET Certificate Release Date 07/12/2022
REET 2022 Certificate Application form Download
REET Certificate 2022 Notice PDF Download
REET Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment